Monday, August 11, 2025
Homeराजस्थानझालावाड़: मवेशी भगाने गया था युवक, ट्रेन से टकराकर जान गंवाई

झालावाड़: मवेशी भगाने गया था युवक, ट्रेन से टकराकर जान गंवाई

झालावाड़ जिले के असनावर क्षेत्र में एक दुखद हादसे में एक युवक की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब युवक देर रात खेत में घुसे मवेशियों को भगाने गया था और अनजाने में पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खेत में घुसे मवेशियों को भगाने गया था युवक

यह घटना असनावर इलाके की है जहां 33 वर्षीय नरेश मीणा रात को अपने खेत पर मवेशियों को भगाने गया था। खेत के समीप ही रेलवे ट्रैक गुजरता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंधेरे और हड़बड़ाहट के चलते नरेश ट्रेन की चपेट में आ गया।

परिजन उसे तुरंत गंभीर हालत में कोटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक पर हुआ दर्दनाक हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही असनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नरेश के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

कोटा: कोर्ट जाते वकील पर हमला, कहा- बाइक सवारों ने चलाईं गोलियां

अलवर में ट्रैफिक की लापरवाही ने ले ली नन्हीं चैंपियन की जान

अलवर: 22 अगस्त तक चलेगी अग्निवीर भर्ती, रोज़ाना 600 अभ्यर्थियों की जांच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!