डूंगरपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने नवाडेरा-साबेला बायपास पर एक बाइक सवार युवक से करीब 1.25 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह प्रतापगढ़ से यह नशा मंगाकर जिले में युवाओं को बेचता था।
एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बस स्टैंड चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर एसआई चंदूलाल के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह, मोहनपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज, गोविंद और रविंद्र सिंह की टीम ने नवाडेरा-साबेला रोड पर नाकेबंदी की।
पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8.24 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। आरोपी ने अपना नाम नसाजिद शोरगर निवासी लालपुरा, जामा मस्जिद के पास बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लाकर डूंगरपुर में युवाओं को बेचता है।
पुलिस ने आरोपी नसाजिद को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे उसके नेटवर्क और खरीददारों के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।