Wednesday, August 6, 2025
Homeक्राइमडूंगरपुर में ऑपरेशन स्वच्छता की सफलता, एम्बुलेंस से 24 कार्टन शराब जब्त

डूंगरपुर में ऑपरेशन स्वच्छता की सफलता, एम्बुलेंस से 24 कार्टन शराब जब्त

डूंगरपुर में धम्बोला थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस से शराब की तस्करी का सनसनीखेज मामला उजागर किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धम्बोला पावर हाउस के पास नाकेबंदी के दौरान एक एम्बुलेंस को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब के कार्टन बरामद हुए।

पुलिस ने मौके से 24 कार्टन राजस्थान निर्मित अवैध शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। एम्बुलेंस को जब्त करते हुए मध्य प्रदेश निवासी चालक सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह कार्रवाई डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत की गई। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाना है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और किन्हें सप्लाई की जानी थी। मामले की जांच जारी है।

डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात में अवैध शराब तस्करी का बड़ा पर्दाफाश किया, 10 लाख की शराब सहित ड्राइवर गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ युवक दबोचा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!