नागौर के कुचेरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अजमेर-नागौर हाईवे पर दो ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एक ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को साइड में कर यातायात बहाल करवाया।
टोल प्लाजा पर बहस के बाद हुआ हादसाह-
मृतक चालक ने हादसे से करीब दो घंटे पहले बुटाटी टोल क्रॉस किया था। टोल पर बैरिकेड हटाने को लेकर उसकी टोलकर्मियों से तीखी बहस हुई थी। टोल मैनेजर कमाल जैदी के मुताबिक, चालक ने बैरिकेड को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया और विवाद किया।
इस दौरान पीछे से आई कुछ कारों के सवार भी ट्रेलर चालक से उलझ पड़े, जिन्होंने टोल कर्मियों को बताया कि यह चालक रास्ते में उन्हें साइड न देकर परेशान कर रहा था।
होटल पर रुका, फिर हुआ हादसा-
बहस के बाद चालक रास्ते में एक होटल पर रुका और फिर कुचेरा बायपास पर दूसरे ट्रेलर से भिड़ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को कुचेरा सीएचसी ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजमेर जिले के हिंगोनिया निवासी महेंद्रनाथ के रूप में हुई है। दूसरे ट्रेलर चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
आजकल सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ड्राइवरों के बीच छोटी-सी बहस भी बड़े हादसे में बदल जाती है।
ऐसे में वाहन चालकों को समझदारी , सतर्कता और ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। थोड़ी सावधानी न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकती है।
नागौर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रेलर ने स्लीपर बस को पीछे से रौंदा, दो की मौत, कई घायल
नागौर: गच्छीपुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला; कई ट्रेनों के मार्ग बदले