Sunday, August 10, 2025
Homeराजस्थानबांसवाड़ा: ओवरलोडेड ट्रक पलटा, ग्रेनाइट की चपेट में आए मजदूर; 3 की...

बांसवाड़ा: ओवरलोडेड ट्रक पलटा, ग्रेनाइट की चपेट में आए मजदूर; 3 की मौत, 5 घायल

बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक, जिसमें ग्रेनाइट पत्थर भरे हुए थे संकरे पुल से गुजरते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। सभी मजदूर पत्थरों के ऊपर बैठे हुए थे और ट्रक पलटने से वे उसी के नीचे दब गए।

मजदूरों की चीख-पुकार के बीच चला रेस्क्यू ऑपरेशन

यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 नेशनल हाईवे-927 पर लोधा जीएसएस के पास हुआ। ट्रक बांसवाड़ा शहर से ग्रेनाइट पत्थर भरकर तलवाड़ा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन संकरे पुल पर पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। ट्रक पर सवार मजदूर ग्रेनाइट की भारी स्लैब्स के नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई बुधाराम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पत्थरों की स्लैब को हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे में बांसवाड़ा के निचला घंटाल निवासी अनिल, कैलाश, और अजय की मौत हो गई।

तीन मजदूरों की मौत, पांच की हालत गंभीर

वहीं, पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें शामिल हैं निचला घंटाला निवासी रामा, राजू, जीवड़ा, हरीश और दिलीप। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद ट्रक को हटाकर यातायात सामान्य किया गया।

जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जयपुर में नर्सिंग छात्र की फांसी से मौत, पिता ने हत्या का बड़ा आरोप लगाया

जयपुर: जमीन सौदे में लापरवाही; हाईकोर्ट ने सांगानेर SHO को हटाने का आदेश

सीकर: 254 करोड़ की रींगस-खाटू रेल परियोजना को मिली रफ्तार, मंदिर से 1.5 किमी दूर बनेगा स्टेशन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!