बाड़मेर जिले में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अनोखी पहल करते हुए खेजड़ी के पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधें, ताकि प्राकृतिक संतुलन और पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित रखा जा सके।
पेड़ों को भाई मानकर राखी बांधने की अपील
शनिवार, 9 अगस्त को विधायक भाटी शिव क्षेत्र के देवका मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने खेजड़ी के पेड़ को छूकर इसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। इससे पहले 3 से 5 अगस्त तक वे बरियाड़ा और खोड़ाल गांवों में ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे।
यह आंदोलन राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई के विरोध में थानजिसमें सोलर कंपनियों पर पेड़ काटने और जलाने के आरोप लगे थे।
कटाई रोकने के लिए तीन दिन का धरना
आंदोलन के दौरान विधायक भाटी ने खुद जेसीबी से खुदाई कर दबाए गए पेड़ों को निकलवाया और तीन दिन तक कटाई स्थल पर डटे रहे। 5 अगस्त को सोलर कंपनियों और ग्रामीणों के बीच समझौते के बाद धरना समाप्त हुआ। समझौते में नए खेजड़ी वृक्ष लगाने और उनका संरक्षण सुनिश्चित करने की बात शामिल थी।
राखी बांधने के बाद भाटी ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान से उठने वाला यह संदेश पूरे देश में पहुंचे और हर कोई पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाए।
कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला
सीकर पॉक्सो कोर्ट का फैसला, नाबालिग से गैंगरेप में 20 साल कैद और जुर्माना
[…] बाड़मेर: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ख… […]