बीकानेर: शहर के कमला कॉलोनी इलाके में एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
रोज़-रोज़ के झगड़े ने लिया खूनी मोड़
बुधवार रात करीब 9:00 बजे सन्नी पंवार (42) और उसकी पत्नी ममता पंवार के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान सन्नी ने रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू निकाल लाया। इसी बीच सन्नी का छोटा भाई जीतू पंवार बीच-बचाव करने पहुंचा।
बीच-बचाव में देवर भी हुआ जख्मी
हाथापाई के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें सन्नी के गले पर गहरा घाव लगा। खून अधिक बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ममता और जीतू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सौरभ तिवाड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सन्नी और ममता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि वह हिंसा में तब्दील हो गया।
पुलिस के बताया की, सन्नी हाल के दिनों में काम पर नहीं जा रहा था और अत्यधिक शराब सेवन करने लगा था। वह कभी-कभार डिलीवरी बॉय का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था। ममता और जीतू के बयान अभी तक नहीं हो पाए थे जिन्हें गुरुवार को दर्ज किया जाएगा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आज ही आएगी, जिसके बाद घटना की स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी कि चाकू किसके हाथ में था और वार कैसे हुआ। फिलहाल पुलिस घर के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है क्योंकि घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।
दो बेटे पढ़ाई में, मां-बाप के झगड़ों से थे परेशान
वहीं, मृतक सन्नी के दो बेटे हैं जो उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वे भी माता-पिता के झगड़ों से काफी परेशान थे।
जयपुर में मिर्च पाउडर से हमला कर लूटपाट, बुजुर्ग महिला बनी शिकार
जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र