बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से अपहरण, अवैध हथियार सप्लाई और ज़मीन पर अवैध कब्जों जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहे आरोपी असलम शाह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरारी के दौरान लगातार बदलता रहा ठिकाने
असलम शाह निवासी लालसर, थाना जामसर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इन मामलों के चलते वह पिछले चार महीने से फरार था। पुलिस के अनुसार वह अपराध को अंजाम देने के बाद अलग-अलग शहरों में लगातार ठिकाने बदलता रहा, जिससे उसकी गिरफ्तारी मुश्किल होती गई।
छत्तरगढ़ पुलिस ने हिसार में दबोचा
वह फरारी के दौरान हनुमानगढ़, हिसार, दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में छिपता रहा। छत्तरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आखिरकार उसे हिसार से पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार, आरोपी की लंबे समय से तलाश चल रही थी और उस पर नजर रखने के लिए उसके संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई थी। अब पुलिस की टीम आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है
ताकि यह पता लगाया जा सके कि अवैध हथियारों का उसका नेटवर्क कितना बड़ा है और किन लोगों को उसने हथियार सप्लाई किए हैं।
सीकर में बाउंसर्स ने बनाई फर्जी पुलिस गाड़ी, सड़क पर घूमते पकड़े गए
सीकर में सीवरेज संकट, व्यापारियों का सड़क पर विरोध
अलवर: 9 दिन पहले जन्मदिन, अब मासूम की मौत – उल्टी बनी जानलेवा
[…] बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फरार आ… […]