बीकानेर के रावला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मामा और 11 वर्षीय भांजे की जान चली गई। खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने के दौरान पहले बच्चा डूबा और फिर उसे बचाने में मामा की भी मौत हो गई।
मिट्टी में फंसे रामसिंह, नहीं बचा सके भांजे को
यह हादसा रविवार शाम रावला क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानुवाली के गांव 4 बीडी में हुआ। गांव निवासी रामसिंह (40) खेत में काम कर रहा था और उसके साथ उसका 11 वर्षीय भांजा गोविंद भी मौजूद था। गोविंद खेत में बनी पानी की डिग्गी की सीढ़ियों पर बैठा था
जब वह अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। रामसिंह ने जैसे ही यह देखा, बिना देरी किए डिग्गी में छलांग लगा दी। मगर डिग्गी के भीतर की मिट्टी में फंस जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। खेत के पास काम कर रहे किसानों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
खेत में काम के दौरान हुआ हादसा, दो परिवारों में मातम
करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद गोविंद को बाहर निकाला गया और 365 हेड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, रामसिंह की तलाश में ग्रामीणों ने संदीप सिंह और सुरजीत सिंह के साथ मिलकर करीब डेढ़ घंटे तक प्रयास किया। अंततः उसका शव डिग्गी से निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रावला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को रावला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने दुर्घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; फरार आरोपी असलम शाह गिरफ्तार
अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल से फरार हत्या और चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान: पुराने पर्चे की जरूरत खत्म, अब इलाज का पूरा डाटा रहेगा ऑनलाइन