Tuesday, August 12, 2025
Homeराजस्थानब्यावर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटने से एक की मौत, महिला...

ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटने से एक की मौत, महिला और बच्चे का हाथ कटा

अजमेर/ब्यावर: जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास रविवार सुबह पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चे का हाथ कटकर अलग हो गया। बस में सवार अधिकांश यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – बस हरिद्वार से जोधपुर जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे साकेत नगर इलाके के गोल चौराहे के पास हाईवे के मोड़ पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के दौरान बस का एक टायर भी फट गया।

यात्रियों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था और कई बार टोकने के बावजूद उसने रफ़्तार कम नहीं की। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया कि मृतक की पहचान मोडा (45) पुत्र चंद्राराम, निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। 35 में से 30 से अधिक यात्री घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 18 घायलों को अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर में भर्ती कराया गया।

महिला और बच्चे का हाथ कटा।

पुलिस ने बस को ज़ब्त कर चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

घायलों की सूची

नाम व पता नाम व पता
दुर्गाराम, बड़ली (जोधपुर) मांगीदेवी, पाली
पुष्पा कंवर, सोजत भंवर देवासी, पाली
पूनाराम, बालेसर अनंदाराम, पाली
रीतू, बड़ली (जोधपुर) मोडाराम, बालोतरा
धापू देवी, बड़ली (जोधपुर) चंद्राराम, डोरयावास
चंदनी बाई चौपड़ा, सोजत पायल, देवलिया कलां
प्रदीप, देवलिया कलां प्रहलाद, देवलिया कलां
राहुल, पीपाड़सिटी (जोधपुर)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!