Thursday, August 7, 2025
Homeक्राइमभरतपुर के रूपवास में परचून की दुकान में बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर...

भरतपुर के रूपवास में परचून की दुकान में बड़ी चोरी, दीवार तोड़कर ले गए ₹2.5 लाख का सामान

भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में चोरों ने एक परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर घुसे और करीब 2.5 लाख का परचून का सामान, 7,000 नकद और दो ATM कार्ड लेकर फरार हो गए।

घटना नेशनल हाईवे-123 पर स्थित लोकेश मीणा की दुकान की है, जो चंबल प्लांट के पीछे स्थित है। लोकेश ने बताया कि वह रात को रोज़ की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। लेकिन जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और दुकान के भीतर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

चोरी हुए सामान में ड्राई फ्रूट और देसी घी भी शामिल-

दुकानदार ने बताया कि चोर न सिर्फ नकदी और कार्ड ले गए बल्कि दुकान से ड्राई फ्रूट, देसी घी, और अन्य कीमती परचून सामग्री भी चुरा ले गए। चोरी का पूरा सामान मिलाकर अनुमानित 2.5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

पुलिस को दी शिकायत, जांच शुरू-

दुकानदार लोकेश ने इस संबंध में रूपवास थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरी में शामिल संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

भरतपुर के कुम्हेर में व्यापारी की बाइक चोरी, पुलिस कार्रवाई से कतरा रही

भरतपुर न्यूज: नशे में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया, भीड़ ने जमकर पीटा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!