भरतपुर में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने सोमवार को महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय, कुम्हेर परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस सरकार पर लगाया लोकतंत्र दबाने का आरोप-
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाकर छात्रों की आवाज़ को कुचलने का काम किया। अब जब राज्य में नई सरकार है, तो छात्र संगठनों को उम्मीद है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा।
छात्र नेता बोले -“चुनाव नहीं बहाले, तो आंदोलन तेज़ होगा”-
छात्र नेता नितेश चौधरी (निवासी हंतरा) ने कहा,
“हम लंबे समय से छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने युवाओं की राजनीतिक भागीदारी पर ताला लगा दिया था। अब बीजेपी सरकार से उम्मीद है कि वह छात्रों की आवाज़ सुनेगी और जल्द से जल्द चुनाव बहाल करेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमारा आंदोलन और तेज़ होगा।”
ज्ञापन सौंपने और विरोध का सिलसिला जारी-
भरतपुर में छात्रनेता विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेज परिसरों में ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि छात्रसंघ चुनाव केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि छात्र हितों की अभिव्यक्ति और नेतृत्व विकास का माध्यम है।
विश्वविद्यालय प्रशासन मौन, सरकार की चुप्पी पर सवाल-
महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक प्रदर्शन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। राज्य सरकार की ओर से भी छात्रसंघ चुनावों की बहाली पर स्पष्ट रुख सामने नहीं आया है। जिससे छात्र संगठनों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
भरतपुर के नदबई में बेसहारा बैल का बाइक सवार पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
भरतपुर में माँ, बेटा और भांजे की एक साथ मौत, पास मिला संदिग्ध पाउडर