भरतपुर: जिले के कंजौली गांव में शनिवार सुबह एक महिला, एक युवक और एक बच्चे के शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। शवों के पास एक संदिग्ध पाउडर पैकेट मिलने से पुलिस को जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या की आशंका है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
तीन दिन से थे लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
शनिवार सुबह करीब 7.00 बजे ग्रामीणों ने गांव कंजौली में एक दुकान के बाहर तीन शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान अनिता, शुभम और एक 12 वर्षीय बालक के रूप में हुई है। बालक अनिता का बेटा था। बताया गया कि ये तीनों तीन दिन पहले ही घर से निकले थे।
पुलिस ने जताई सामूहिक आत्महत्या की आशंका
परिजनों ने 1 अगस्त को हिंडौन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अनिता का मायका भरतपुर में है जबकि ससुराल करौली जिले के खेड़ा जमालपुर गांव में है। उसका पति देवेंद्र वर्तमान में कर्नाटक के मैसूर शहर में कार्यरत है। मृतक शुभम, अनिता का भांजा था और भरतपुर में नौकरी कर रहा था।
भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से एक पाउडर जैसा पदार्थ बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए RBM अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
फिलहाल, मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
सीकर में 45 लाख का डंपर चोरी, GPS ने बताई आखिरी लोकेशन
नागौर में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत
जयपुर में तीन महीने तक नाबालिग से रेप, दोस्ती के नाम पर बना रिश्ता