Thursday, August 7, 2025
Homeक्राइमभरतपुर में शनिदेव कि प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की...

भरतपुर में शनिदेव कि प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

भरतपुर: जिले के नदबई थाना क्षेत्र के लुलहारा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा शनिदेव मंदिर की मूर्ति खंडित किए जाने की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह एकत्र होकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गांव में फैली सनसनी, मंदिर में टूटी मूर्ति

लुलहारा गांव में स्थित शनिदेव मंदिर में यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। गांव निवासी सुशील और ओमवीर जब रात करीब 8.30 बजे खेतों में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे तब रास्ते में पड़ने वाले मंदिर में दर्शन हेतु रुके।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सुबह मंदिर पर जुटी भीड़

मंदिर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि भगवान शनिदेव की मूर्ति खंडित अवस्था में पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत गांव के अन्य लोगों को इस बात की सूचना दी। रात ज्यादा होने की वजह से ग्रामीणों ने उसी समय पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गए और फिर इस घटना की जानकारी नदबई पुलिस को दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अलवर : लक्ज़री बस का झांसा देकर 30 लाख की ठगी

जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!