भीलवाड़ा की गंगापुर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े महिलाओं के गहने लूटने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो अब तक छह से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
शिकायत से शुरू हुई जांच-
31 जुलाई को रतनलाल साल्वी ने गंगापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी मां डाली बाई खेत से लौटते समय दोपहर करीब 3 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर आकर उनके गले से रामनवमी और मांदलिया लूट लिए और फरार हो गए। पीड़िता ने बेटे को फोन कर घटना की जानकारी दी। आरोपियों ने जिस बाइक से वारदात की, उसे मौके पर ही छोड़कर भाग गए थे।
CCTV फुटेज ने खोले राज-
गंगापुर पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की जांच की और महेंद्रगढ़ के पास कारोई सर्किल से छोड़ी गई बाइक के आधार पर आरोपियों का सुराग निकाला। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने करीब आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदातें स्वीकार कीं।
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम-
दोनों आरोपी अकेली महिलाओं को सुनसान जगहों पर निशाना बनाते थे। कभी रास्ता पूछने के बहाने, तो कभी पीछे से आकर झपट्टा मारकर गहने लूटकर फरार हो जाते थे।
अब तक की खुली वारदातें-
- झूपुरा: महिला से रामनवमी, सोने के मोती और 4 मांदलिया छीने
- रायपुर पालरा: 2 मोती व एक चांदी का गहना लूटा
- मुकुंद रायपुर: महिला से सोने का चांद और दो मोती लूटे
- करेड़ा: एक बच्ची से चांद छीना
- रायपुर-नांदशा मार्ग: रामनवमी और मांदलिया लूटे
- महेंद्रगढ़: महिला से गले के गहने छीनकर फरार
पुलिस टीम की सक्रियता-
इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में ASI नारायणलाल, हेड कांस्टेबल ताराचंद, देवीलाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार, रामदेव, सुभाष, हेमेंद्र और नरपत सिंह शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी-
जाकिर हुसैन, निवासी नीलगर मोहल्ला, गंगापुर पप्पू लाल , निवासी गंगापुर, भीलवाड़। दोनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह हैं। इनसे और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
राजस्थान: हाईकोर्ट ने हटाई रोक, अब होगी पशु परिचर भर्ती
राजस्थान यूनिवर्सिटी में रैगिंग का बवाल; जूनियर्स से जबरन डांस, एबीवीपी ने उठाई आवाज