Tuesday, August 5, 2025
Homeराजस्थानभीलवाड़ा के 2900 स्कूलों का सुरक्षा सर्वे पूरा ,3210 खतरनाक कक्षाएं सील,...

भीलवाड़ा के 2900 स्कूलों का सुरक्षा सर्वे पूरा ,3210 खतरनाक कक्षाएं सील, 7400 की होगी मरम्मत

भीलवाड़ा में जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिले में विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और व्यवस्थित सर्वेक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उपखंड, जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षा विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने लगभग 2900 स्कूलों का सुरक्षा ऑडिट पूरा किया।

3210 कक्षाएं जर्जर, तुरंत सील-

सर्वे के दौरान 22543 कक्षा कक्षों का भौतिक मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 3210 क्लासरूम अत्यधिक जर्जर पाए गए। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इन कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से सील कर बंद कर दिया गया है। अब इन कक्षों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द शुरू की जाएगी।

7400 कक्ष मरम्मत योग्य-

सर्वे में लगभग 7400 क्लासरूम मरम्मत योग्य मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा मानकों के अनुरूप मरम्मत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि समय रहते सभी मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं।

स्कूल फिर से खुले, अफवाहों से बचें-

कलेक्टर संधू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पूर्ण पालना में यह अभियान संचालित किया गया है। अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शुक्रवार से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और यदि किसी विद्यालय या कक्षा कक्ष की संदिग्ध स्थिति की जानकारी हो, तो सीधे प्रशासन को सूचित करें।

राजस्थान न्यूज: विदेशी नौकरी का झांसा बन रहा साइबर गुलामी का जाल, पुलिस ने दी चेतावनी

राजस्थान न्यूज़: AI की निगरानी में अब नहीं बचेगा अवैध खनन, सख्त सिस्टम लागू

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!