राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे-758 पर मांडलगढ़ से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ।
जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, घटना आज दोपहर करीब 3 बजे मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के भारजी का खेड़ा गांव के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार – ट्रेलर चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार मांडलगढ़ की तरफ से आ रहे थे। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से बाइक को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों के सिर बुरी तरह फट गए जबकि एक वृद्ध को गंभीर चोटें आईं। तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर खून फैल गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर किसी भी मृतक के पास पहचान से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं। हालांकि, बाइक के नंबर के आधार पर यह जानकारी सामने आई है कि वह चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं क्षेत्र के चेची गांव से है।
पुलिस ने शवों को मांडलगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
कोटा में खेत में दवा छिड़कते समय हादसा, 5 दिन बाद किसान ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा: तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, स्कूटी से लौटते समय हुआ हादसा