Monday, August 4, 2025
Homeक्राइमभीलवाड़ा में छेड़छाड़ का विरोध बना हमले की वजह, बदमाशों ने घर...

भीलवाड़ा में छेड़छाड़ का विरोध बना हमले की वजह, बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला

भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में एक परिवार को मोहल्ले के शरारती तत्वों को समझाइश देना भारी पड़ गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाराज़ बदमाशों ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो किशोरियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहले करते थे फब्तियां, फिर किया हमला-

पीड़ित युवक ने बताया कि मोहल्ले के दो युवक – मोनू पठान और दानिश नीलगर – पिछले छह-सात महीनों से उसकी बहनों को परेशान कर रहे थे। अक्सर आते-जाते उन पर अश्लील फब्तियां कसते और छींटाकशी करते थे। कुछ दिन पहले परिवार ने इन्हें समझाइश दी थी, जिससे वे और उग्र हो गए।

घर में घुसकर किया ताबड़तोड़ हमला-

घटना के दिन जब युवक घर पर था, तभी मोनू और दानिश अपने साथियों के साथ तलवार, चाकू, लाठियां और पाइप लेकर घर में घुस आए। घर में घुसते ही गाली-गलौज करते हुए उन्होंने हमला बोल दिया। इस दौरान युवतियों को बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी बेरहमी से पीटा गया।

एक बहन को चाकू लगने से गहरी चोट आई, जबकि दूसरी के सिर पर लोहे के पाइप से हमला किया गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहीं पीड़ित के पिता को भी पीटकर घायल कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी-

घटना की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मोहल्ले में दहशत, लोग बोले – ये रोज करते हैं गुंडागर्दी-

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोनू और दानिश की हरकतों से पूरा मोहल्ला परेशान है। आए दिन किसी न किसी से विवाद करते रहते हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

भीलवाड़ा के 2900 स्कूलों का सुरक्षा सर्वे पूरा ,3210 खतरनाक कक्षाएं सील, 7400 की होगी मरम्मत

भीलवाड़ा में पुल टूटा, ग्रामीणों ने बहते पानी में नाचकर जताया विरोध

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!