मेड़ता में चल रहे 521वें मीरा जयंती महोत्सव की भक्ति में डूबी रात ने श्रद्धालुओं को अलौकिक आनंद की अनुभूति कराई। बीती रात मीरा स्मारक परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा, जहां प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली की संगीतमयी प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय कर दिया।
भजन संध्या का आयोजन देर रात से लेकर सुबह 4 बजे तक चला, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ मीरा, गिरधर गोपाल और प्रभु श्रीराम के भजनों पर झूमते हुए भक्ति का पर्व मनाया। कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी कि पांडाल में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। चारों ओर मीरा के प्रेम और भक्ति का रंग बिखरा हुआ नजर आया।
प्रकाश माली ने “वारी जाऊ री, बलिहारी जाऊ री”, “अपनी पिया री मीरा बनी जोगनिया” जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण, चारभुजानाथ और मां मीरा के भजनों से संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
व्यवस्थाओं की कमान मीरा जयंती महोत्सव समिति, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने संभाली, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथि-
इस भव्य आयोजन में दादूपंथी संप्रदाय के महंत हरिनारायण महाराज, रास मंडी के संत नारायणदास महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, विधायक लक्ष्मणराम कलरू, एसडीएम पूनम चोयल, तहसीलदार भागीरथराम गुर्जर, ईओ श्रवणराम चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गौतम टाक सहित कई संत, समाजसेवी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मेड़ता न्यूज़: रेलवे ने बदला रूणिचा एक्सप्रेस का मार्ग, 27 दिन तक नहीं रुकेगी मेड़ता में
नागौर में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत