राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर रैगिंग की भयावह तस्वीर सामने आई है। साइंस संकाय के फर्स्ट ईयर के करीब 35 छात्र-छात्राओं को लगातार एक सप्ताह से वरिष्ठ छात्रों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले में एबीवीपी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ सात दिन से हो रही रैगिंग
यूनिवर्सिटी के साइंस विभाग में पढ़ रहे थर्ड ईयर के कुछ छात्रों पर आरोप है कि वे फर्स्ट ईयर के नए छात्रों को क्लासरूम में बंद कर, उनसे जबरन डांस और अभिनय करवाते थे। प्रतिदिन उनके नाम और रुचियों को पूछकर उन्हें मानसिक दबाव में रखा जा रहा था।
रोहित मीणा ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
छात्र इतने भयभीत हो गए कि कई दिनों तक वे इस उत्पीड़न को चुपचाप सहते रहे। इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कुछ छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेताओं से संपर्क किया। इसके बाद शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
संगठन के छात्र नेता रोहित मीणा ने स्पष्ट कहा कि यदि जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ जल्द सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
मीणा ने कहा, “राजस्थान की प्रमुख यूनिवर्सिटी में इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं। नया सत्र शुरू होते ही छात्रों के साथ रैगिंग जैसी अमानवीय हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
जयपुर के युवा संसद में देवनानी ने दिया संदेश – ज्ञान, विज्ञान और तर्क से करें राष्ट्र निर्माण
जयपुर में तीन महीने तक नाबालिग से रेप, दोस्ती के नाम पर बना रिश्ता
जोधपुर न्यूज: शातिर महिला गैंग ने उड़ाया सोना, कोटा से पकड़ी गईं तीनों आरोपी
[…] […]