Tuesday, September 30, 2025
Homeक्राइमसगाई टूटी, रंजिश ने ली जान: जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर को आरएसी...

सगाई टूटी, रंजिश ने ली जान: जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर को आरएसी जवान ने गोलियों से भूना

जयपुर: राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक वारदात में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लेबर इंस्पेक्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

यह सनसनीखेज वारदात एक आरएसी जवान ने अंजाम दी, जो सगाई टूटने और पारिवारिक विवाद को लेकर मानसिक तनाव में था।

पारिवारिक रिश्तों में दरार बनी हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार – आरोपी अजय कटारिया (32 वर्ष), फुलेरा के श्रीराम नगर का निवासी है और वर्तमान में आरएसी की 12वीं बटालियन, दिल्ली में तैनात है। अजय की कुछ समय पहले एक युवती से सगाई हुई थी, जो लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल की रिश्ते में बहन लगती थी। सगाई टूटने के बाद अजय युवती से लगातार संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन असफल रहा।

आरोपी अजय कटारिया।

आरोप है कि युवती शंकरलाल के कहने पर अजय को धमकाने लगी थी, जिससे नाराज होकर अजय ने शंकरलाल को जान से मारने की योजना बना ली।

सुबह-सुबह दगने लगे राइफल से फायर

घटना मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे की है। अजय, शंकरलाल के जयपुर के बगरू क्षेत्र स्थित वाटिका कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचा। उस समय शंकरलाल मॉर्निंग वॉक के लिए बाहर निकल रहे थे। जैसे ही वे गेट से बाहर आए, अजय ने अपनी सरकारी एसएलआर राइफल से करीब 6 राउंड फायर कर दिए, जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी वहां से निकल चुका था।

वारदात को अंजाम देने के कुछ समय बाद ही आरोपी अजय कटारिया फुलेरा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

मानसिक तनाव और धमकियों से था परेशान

प्राथमिक पूछताछ में अजय ने बताया कि सगाई टूटने के बाद वह मानसिक अवसाद में चला गया था। युवती से बातचीत करने की कोशिशों में वह लगातार असफल रहा। उल्टा युवती की ओर से धमकियां मिल रही थीं। अजय का कहना है कि इसके पीछे वह शंकरलाल को जिम्मेदार मानता था, इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस की कार्रवाई जारी – बगरू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की राइफल जब्त कर ली गई है और मानसिक स्थिति का भी परीक्षण किया जा रहा है।

जयपुर में NSUI की ताक़तवर हुंकार, छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर शहीद स्मारक पर विशाल प्रदर्शन

जयपुर न्यूज: राहुल गांधी के समर्थन में उतरे गहलोत, बोले- उनसे बड़ा देशभक्त कौन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!