Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानसीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता...

सीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीकर न्यूज: पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर खाटूश्यामजी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। धार्मिक आस्था और भक्ति भाव से सराबोर यह अवसर सीकर के खाटू में एक बड़े मेले का रूप ले चुका है।

बाबा श्याम के दरबार को मोर और यशोदा-कृष्ण थीम पर सजाया गया

एकादशी और द्वादशी के पर्व को लेकर खाटूश्यामजी धाम में लाखों की संख्या में भक्तों की आवाजाही हो रही है। मंदिर को इस बार कृष्ण-यशोदा और मोर की थीम पर भव्य रूप से सजाया गया है। बाबा श्याम की प्रतिमा को हरे रंग के पुष्पों से अलंकृत किया गया है।

श्रद्धालु खासतौर पर हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से दर्शन के लिए आ रहे हैं।

अधिकतर भक्त रींगस रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से पहुंच रहे हैं जहां देर रात से ही भीड़ का दबाव बना हुआ है। कस्बे में स्टेशन जाने वाले रास्ते पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। हर ट्रेन में खचाखच भीड़ देखी जा रही है। भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा के लिए 1100 जवान तैनात, सीसीटीवी से निगरानी

कुल 1100 सुरक्षाकर्मी जिसमें पुलिस और होमगार्ड शामिल हैं तीन शिफ्ट में तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। हाल ही में हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए plain clothes में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है।

 रविवार यानी 3 अगस्त को भीड़भाड़ के दौरान तीन महिलाओं की चेन चोरी हो गई थी। इस बार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

सीकर में बाउंसर्स ने बनाई फर्जी पुलिस गाड़ी, सड़क पर घूमते पकड़े गए

सीकर में सीवरेज संकट, व्यापारियों का सड़क पर विरोध

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साल से फरार हत्या और चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!