Thursday, August 7, 2025
Homeक्राइमसीकर न्यूज: घर में घुसे चोर, रसोई से गैस सिलेंडर और हजारों...

सीकर न्यूज: घर में घुसे चोर, रसोई से गैस सिलेंडर और हजारों रुपए ले उड़े

सीकर न्यूज: जिले के धोद थाना क्षेत्र के सिहोट बड़ी गांव में चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। घर के लोग उस वक्त गहरी नींद में थे जब चोरों ने मकान को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान परिवार घर में ही मौजूद था।

बिजली गुल थी उसी बीच घर में हो गई चोरी

जानकारी के अनुसार, पीड़ित विक्रम चोटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। रात लगभग 2.00 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि घर में बिजली नहीं थी। इसी दौरान उसे रसोई का दरवाजा खुला मिला।

रसोई का दरवाज़ा खुला मिला, सामान गायब मिला

जब वह भीतर गया तो देखा कि रसोई से गैस सिलेंडर गायब था वहीं फ्रिज के ऊपर रखी नकदी भी चोरी हो चुकी थी। परिजनों ने जब आसपास तलाशी ली तो घर के बाहर संदिग्ध पैरों के निशान दिखाई दिए।

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धोद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है।

सीकर में रक्षाबंधन पर सुरक्षा-सम्मान कार्यक्रम, 4 हजार महिलाओं को मिला आर्थिक उपहार

जयपुर: पूर्व सैनिकों से तिरंगा फहरवाने की पहल, राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!