सीकर न्यूज: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने सुबह का रोज़मर्रा का काम पूरा करने के बाद यह दर्दनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अखबार बांटने के बाद युवक ने किया आत्मघाती कदम
घटना सुबह की है। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र पवन कुमार शर्मा निवासी पोलो ग्राउंड, सीकर के रूप में हुई है। राहुल एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था और साथ ही सुबह के समय अखबार भी बांटता था। रोज की तरह आज सुबह भी वह अखबार बांटने गया और उसके बाद घर लौटकर अपने कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ मिला। परिजन उसे तुरंत एसके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पारिवारिक तनाव या मानसिक दबाव
कोतवाली थाना के एएसआई विद्याधर सिंह ने बताया कि शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था जहां पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की ओर से मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीकर में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, गोकुलपुरा पुलिस ने पकड़ा मुख्य आरोपी
सीकर में 45 लाख का डंपर चोरी, GPS ने बताई आखिरी लोकेशन
अलवर न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर घायल