सीकर न्यूज: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सीकर जिले के फतेहपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मौजूदा राजनीति, प्रशासनिक भ्रष्टाचार, और प्रदेश में हो रहे बदलावों को लेकर बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि राजनीति अब सेवा का माध्यम नहीं रह गई, बल्कि व्यापार का रूप ले चुकी है। मंत्री ने माफिया तंत्र के खिलाफ अपने संघर्ष को ‘अकेली लड़ाई’ बताया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले लड़ रहा हूं: मंत्री
मंत्री मीणा ने बताया कि सूरतगढ़ में नकली खाद बनाने के लिए नमक का उपयोग किया जा रहा था जिससे खेतों की जमीन पूरी तरह बंजर हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार छापेमारी हो रही है।
अब तक 11 अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं और 47 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इनमें कुछ अधिकारी, माफिया और संगठित अपराधी शामिल हैं।
मंत्री का कहना था कि यह एक बड़ा और गहरा नेटवर्क है जो नीचे से लेकर ऊपर तक फैला हुआ है। उन्होंने माना कि इसे तोड़ने में समय लगेगा और इसमें उन्हें कई बार ऐसा महसूस होता है जैसे वे अकेले ही लड़ाई लड़ रहे हैं। राजनीतिक दबावों का भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्षता बनाए रखते हुए काम करना एक बेहद कठिन चुनौती है।
पेपर लीक पर पिछली सरकार रही नाकाम
किरोड़ी मीणा ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके कार्यकाल में 18 में से 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। उन्होंने खुद पांच वर्षों तक सड़कों पर रहकर विरोध किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मौजूदा सरकार ने अब तक 57 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर और आरपीएससी के एक सदस्य को जेल भेजा है।
मंत्री ने साफ कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार को सतर्क और सक्रिय रहना होगा।
मंत्री ने जानकारी दी कि इस साल राज्य में सामान्य से 137% अधिक बारिश हुई है जिससे 13 जिलों में भारी नुकसान हुआ है। कई जगह बिजली गिरने से लोगों की जान भी गई है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है और किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
सीकर न्यूज: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या
सीकर में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, गोकुलपुरा पुलिस ने पकड़ा मुख्य आरोपी