सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन करके पैदल लौट रहे दो श्रद्धालुओं को आज सुबह करीब 11 बजे खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के तोरण द्वार के नजदीक रींगस रोड पर एक तेज रफ्तार सफेद रंग की गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों भक्तों को मामूली चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी हुआ जारी-
पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि गाड़ी कैसे पीछे से आकर टक्कर मारती है। घटना में घायल हुए भक्त गुड़गांव निवासी अंशुल पांडे और श्रीधर पांडे खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
दोनों सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। एक श्रद्धालु गाड़ी के बोनट पर लटक गया और कुछ दूर तक चला, जबकि दूसरा साइड में गिर गया।
पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली-
खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत या रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। “जैसे ही कोई रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
अस्पताल में हुई जांच और इलाज-
खाटूश्यामजी उपजिला अस्पताल के पीएमओ गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि दोनों को मामूली खरोंच और हल्की चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद लगभग आधे घंटे में दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
नागरिकों से अपील-
पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत, बच्चे घायल
खाटूश्यामजी जा रहे यात्रियों से बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने की मारपीट