सीकर के लोहारू बस स्टैंड क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी की लंबे समय से चली आ रही समस्या को लेकर व्यापारियों का सब्र टूट गया। नाराज व्यापारियों ने तापड़िया बगीची से स्टेशन रोड तक आने-जाने वाला रास्ता जाम कर दिया। विरोध के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सख्ती बरती और व्यापारियों को हटाने के दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
व्यापारियों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। सड़क जाम करने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे बाद जाम हटवाया गया। इस दौरान पुलिस ने कुछ सख्ती भी दिखाई, जिससे व्यापारियों में नाराजगी देखी गई।
सीकर व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष दयाल सिंह शेखावत ने बताया कि बिना किसी अल्टीमेटम के यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि समस्या लगातार बनी हुई है और समाधान की कोई ठोस पहल नहीं हो रही थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस के साथ अब कोई विवाद नहीं है, और दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद आपसी सहमति बन चुकी है।
शहर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने जानकारी दी कि रास्ता जाम होने की वजह से बार-बार कॉल आ रहे थे और आमजन को दिक्कत हो रही थी। इसलिए जाम हटाने के लिए कुछ सख्ती अपनानी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों से किसी तरह की मारपीट नहीं की गई।
अब दोनों पक्षों ने मिलकर शहर में समन्वय के साथ अतिक्रमण हटाने और समस्याओं के समाधान के लिए अभियान चलाने पर सहमति जताई है। हालांकि व्यापार संघ ने स्पष्ट किया है कि गंदे पानी की निकासी को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक स्थायी समाधान नहीं होता।
संघ ने यह भी कहा कि मंगलवार को जिलाधीश मुकुल शर्मा से मुलाकात कर 5 दिन के भीतर निकासी की समस्या हल करने की मांग की जाएगी। यदि समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन फिर से तेज किया जाएगा।
सीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीकर न्यूज: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान – राजनीति सेवा नहीं, अब धंधा बन गई है