सीकर के गोकुलपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डोडा पोस्त सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को राजस्थान-गुजरात सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहचान छुपाने के लिए ट्रक ड्राइवर बनकर फरार चल रहा था।
गौरतलब है कि 13 जुलाई को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में नवलगढ़ पुलिया के नीचे पुलिस ने एक व्यक्ति श्योपाल गुर्जर (निवासी देवीपुरा) को 6.156 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गहन जांच शुरू की गई थी। जांच की जिम्मेदारी गोकुलपुरा थानाधिकारी इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल को सौंपी गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी श्योपाल ने खुलासा किया कि उसने यह मादक पदार्थ देवीपुरा गोठड़ा निवासी हुकुम सिंह उर्फ नरसी से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने हुकुम सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दीं, लेकिन वह फरार हो गया।
सूचना तंत्र की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी ट्रक ड्राइवर बनकर दिल्ली और गुजरात जैसे इलाकों में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रींगस, जयपुर, अजमेर, विजयनगर और उदयपुर सहित कई स्थानों पर आरोपी की तलाश की। आखिरकार पुलिस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी हुकुम सिंह, निवासी देवीपुरा गोठड़ा, लंबे समय से डोडा पोस्त की अवैध तस्करी में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी में कांस्टेबल जयसिंह और विकास सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।
[…] सीकर में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश, गोकु… […]