सीकर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन गश्त अभियान के तहत गुरुवार शाम सदर थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को एमवी एक्ट (मोटर वाहन अधिनियम) के तहत जब्त किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब सांवली सर्किल के पास संदिग्ध अवस्था में एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी, जिस पर MLA का स्टीकर, ब्लैक फिल्म और हूटर लगे हुए थे।
थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि गाड़ी को रुकवाकर पूछताछ की गई, जिसमें चालक ने अपना नाम संजय निवासी राजगढ़ बताया। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गाड़ी पर लगाया गया MLA का स्टीकर, ब्लैक ग्लास फिल्म, और सायरन हूटर पूरी तरह से गैरकानूनी तरीके से लगाए गए थे। गाड़ी के पीछे लगे नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी, जो नियमों का उल्लंघन है।
चालक से जब स्टीकर और हूटर लगाने की अनुमति से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद गाड़ी को थाने लाकर जब्त कर लिया गया।
थानाधिकारी ने कहा कि “इस तरह गाड़ियों पर फर्जी पहचान दर्शाने वाले स्टीकर लगाना, सायरन और ब्लैक फिल्म का उपयोग करना नियमों के विरुद्ध है। किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा।
सोशल मीडिया की लोकप्रियता की होड़ में कानून तोड़ते युवा
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है। कई मामलों में यह सामने आया है कि युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर रील बनाने और पॉपुलर होने के लिए MLA या पुलिस जैसे स्टीकर और हूटर लगाए जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे गैरकानूनी तरीकों से बचें और यातायात व मोटर वाहन नियमों का पालन करें।
सीकर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का धरना 25वें दिन भी जारी
सीकर में 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, अस्पताल में खुली 7 महीने की प्रेग्नेंसी की सच्चाई
[…] […]