सीकर में एक स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें बाउंसर्स पुलिस जैसी साज-सज्जा वाली गाड़ी से घूमते पकड़े गए। मामला तब सामने आया जब पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका और उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की।
फर्जी पुलिस वाहन से कर रहे थे एस्कॉर्टिंग
घटना सदर थाना क्षेत्र की है जहां जयपुर से बीकानेर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने गश्त के दौरान रोका। गाड़ी पर लाल-नीली फ्लैश लाइट, विंडशील्ड पर पुलिस का लोगो और बोनट के पास एस्कॉर्ट फ्लैग लगा हुआ था। वाहन में चार लोग सवार थे जिन्होंने खुद को निजी बाउंसर बताया।
गाड़ी पर लगे थे हूटर, पुलिस लोगो और झंडा
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे हरियाणा के एक पूर्व मंत्री के बेटे को सुरक्षा देने के लिए एस्कॉर्ट कर रहे हैं।सदर थाना प्रभारी इंद्रराज मरोड़िया ने जानकारी दी कि गश्त अभियान के तहत एमवी एक्ट के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
फर्जी तरीके से पुलिस जैसी गाड़ी बनाकर चलाना कानूनन अपराध है। वाहन पर हूटर, फ्लैश लाइट और पुलिस के चिन्ह लगाने की अनुमति केवल अधिकृत संस्थाओं को होती है। ऐसे में नियमों के उल्लंघन को देखते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।
जयपुर के शिवालयों में भक्तों का सैलाब, गंगाजल और घी से हुआ अभिषेक
जयपुर में जान-पहचान का फायदा उठाकर किया गैंगरेप
अलवर: 9 दिन पहले जन्मदिन, अब मासूम की मौत – उल्टी बनी जानलेवा