Tuesday, August 5, 2025
Homeराजस्थानसीकर में सीवरेज संकट, व्यापारियों का सड़क पर विरोध

सीकर में सीवरेज संकट, व्यापारियों का सड़क पर विरोध

सीकर के लोहारू बस स्टैंड क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को लेकर सोमवार सुबह व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे समय से दुकानों के बाहर जमा हो रहे सीवरेज के गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर व्यापारियों ने तापड़िया बगीचे से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच में बाइक खड़ी कर वहीं धरना दे दिया, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

 पुलिस ने हटाया जाम, हुई झड़प-

जैसे ही जाम की सूचना पुलिस को मिली, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार जांगिड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने व्यापारियों को वहां से जबरन हटाया और सड़क को खाली करवाया। इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से और भड़के व्यापारी-

सड़क खाली कराने के बाद पुलिस टीम ने पास ही स्थित ढाबों और दुकानों के बाहर रखे सामान को अतिक्रमण मानते हुए हटाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई से व्यापारी और अधिक नाराज हो गए।

इसके बाद सभी व्यापारी एकजुट होकर कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को सीवरेज निकासी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

व्यापारी बोले- बारिश नहीं, सीवरेज का पानी बना समस्या-

व्यापारियों का कहना है कि बारिश के पानी से उन्हें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन अब सीवरेज का गंदा पानी लगातार सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। मजबूर होकर उन्हें दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

 सड़क पर भरा रहता है गंदा पानी-

स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश के दौरान यहां डेढ़ से दो फीट तक पानी भर जाता है। बारिश रुकने के बाद भी दुकानों के बाहर लंबे समय तक गंदा पानी जमा रहता है, जिससे ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित होती है और व्यापार पर असर पड़ता है।

सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में नया नियम, शनिवार रात 10 से रविवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे पट

सीकर में निर्माणाधीन इमारत से गिरने पर मजदूर की मौत, परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!