सीकर जिले के बलारां थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। एक निर्माण सामग्री ढोने वाला डंपर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। चोरी की यह घटना तब उजागर हुई जब सुबह चालक को डंपर मौके पर नहीं मिला।
डंपर रातोंरात हुआ गायब, ड्राइवर ने दी सूचना
पीड़ित डंपर मालिक दीनदयाल जांगिड़, जो कि कोलिड़ा गांव के निवासी हैं ने बताया कि उनका टाटा कंपनी का डंपर ड्राइवर सुनील कुमार के जिम्मे था। ड्राइवर ने हमेशा की तरह रात में डंपर अपने घर के पास खड़ा किया था लेकिन अगली सुबह डंपर गायब मिला।
घटना के तुरंत बाद ड्राइवर ने मालिक को इसकी जानकारी दी। जब डंपर में लगे जीपीएस की लोकेशन ट्रैक की गई तो पता चला कि रात बजे वह झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में था और सुबह 3 बजे उसकी अंतिम लोकेशन चिड़ावा में दर्ज हुई। इसके बाद जीपीएस सिग्नल पूरी तरह बंद हो गया।
चोरी से मालिक को लाखों का नुकसान
मामले की शिकायत मिलते ही बलारां थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जिम्मेदारी हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को सौंपी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी सहायता से डंपर की लोकेशन ट्रेस करने की कवायद शुरू कर दी है।
डंपर मालिक दीनदयाल का कहना है कि यह वाहन कंस्ट्रक्शन मटेरियल की ढुलाई में लगा हुआ था और चोरी की वजह से उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। फिलहाल पुलिस टीम डंपर की तलाश में जुटी हुई है।
सीकर नगर परिषद ने जर्जर भवनों पर बुलडोजर चलवाए
सीकर में फर्जी MLA स्टीकर और हूटर वाली स्कॉर्पियो जब्त, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की थी कोशिश
सीकर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का धरना 25वें दिन भी जारी
[…] सीकर में 45 लाख का डंपर चोरी, GPS ने बताई आख… […]