Tuesday, August 5, 2025
Homeराजस्थाननागौर में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर...

नागौर में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत

श्रीबालाजी-अलाय मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, मिनी ट्रक चालक हंसराज की मौके पर मौत, ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

नागौर में देर रात श्रीबालाजी और अलाय के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जोधपुर से बीकानेर की ओर जा रहे एक ट्रेलर और बीकानेर से नागौर की ओर जा रहे मिनी ट्रक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी ट्रक के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

श्रीबालाजी थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी ट्रक में बीकाजी ब्रांड के नमकीन उत्पाद लदे हुए थे और वह सप्लाई के लिए नागौर की ओर जा रहा था। वहीं, सामने से आ रहा ट्रेलर तेज रफ्तार में था।

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक हंसराज ज्यानी , निवासी बीकानेर की मौके पर ही मौत हो गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसके कई टुकड़े हो गए। घायल ट्रेलर चालक बिंजाराम, निवासी लूणी को पहले नोखा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर किया गया।

हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारु कराया। मृतक का शव जेएलएन जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नागौर में नगर परिषद बैठक में काली स्याही फेंकने पर जैन समाज का उग्र विरोध, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

नागौर जिला जेल में मेटल डिटेक्टर से गहन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!