बीकानेर न्यूज: नेशनल हाईवे 11 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नौरंगदेसर गांव के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन अलग-अलग वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में बिजली विभाग की प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार टैंकर ने मारी तीन वाहनों को टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात को हुआ, जब टैंकर चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने सबसे पहले सामने से आ रही किया कार को टक्कर मारी और फिर पीछे चल रहे ट्रैक्टर को भी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार भी उसकी चपेट में आ गई।
ट्रैक्टर में सवार बिजली कर्मचारी हुए शिकार
ट्रैक्टर में बिजली विभाग की एक निजी कंपनी से जुड़े कर्मचारी सवार थे। इस टक्कर में 23 वर्षीय दिलीप, निवासी बिग्गा रामसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नत्थूराम और संजय (नोहर निवासी) घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। एएसआई कवेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक की ओवरटेक की कोशिश जानलेवा साबित हुई।
पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर कारों को भी नुकसान पहुंचा है हालांकि उनमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
जयपुर में नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप
जयपुर में सहेली के भाई ने दोस्ती की आड़ में किया रेप
जयपुर में बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट पर बवाल, सिफारिशों से भड़के नेता और कार्यकर्ता