Monday, August 11, 2025
Homeराजस्थानअजमेर में नसीराबाद मार्ग पर गोवंश से भरा ट्रक पलटा, 9 की...

अजमेर में नसीराबाद मार्ग पर गोवंश से भरा ट्रक पलटा, 9 की दर्दनाक मौत

अजमेर में नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीर चौराहे के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गोवंश से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में सवार 9 गोवंश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गोवंश जंगल की ओर भाग गए।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ट्रक अजमेर से नसीराबाद की ओर जा रहा था, और उसमें ठूंस-ठूंस कर करीब चार दर्जन गोवंश भरे हुए थे। रास्ते में ट्रक का टायर फट गया। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। साथ ही पशु चिकित्सा दल को बुलाकर मौके पर ही मृत गोवंशों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद जेसीबी से गड्ढा खोदकर शवों को दफना दिया गया।

एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है। जबकि ट्रक में सवार अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला अवैध गोवंश तस्करी से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि ट्रक में मानवीयता से परे हालात में पशुओं को भरा गया था। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

अजमेर में पुजारी के टोके जाने पर भी मंदिर में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार

अजमेर कॉलेज में छत से गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!