Sunday, August 10, 2025
Homeक्राइमउदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक...

उदयपुर: पुलिस पर गोली चलाने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच आरोपी पकड़े गए

उदयपुर: झाड़ोल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस केस में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पूरा ममाला क्या था ?

थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 3 मई 2025 का है जब एएसआई रामावतार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर झाड़ोल पुलिस टीम ने एक मकान की छत पर दबिश दी, जहां मोतीलाल, सूरज, मदन, मगन और राजु मौजूद थे।

आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग

जैसे ही पुलिस ने पास जाने की कोशिश की, मोतीलाल और सूरज ने टोपीदार बंदूक लहराकर पुलिस को चेतावनी दी और फायर कर दिया। गनीमत रही कि छर्रे जमीन पर लगे और कोई जवान घायल नहीं हुआ।

हमला कर भागे थे आरोपी

इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर सामूहिक हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

अब इस कड़ी में आगे बढ़ते हुए पुलिस ने वांछित दो और आरोपियों मगन और राजु को भी गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की तलाश भी जारी है।

उदयपुर: ज्वेलरी व्यापारी की मौत के मामले में एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर: थाने में ज्वेलर की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप

जयपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, देवर समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!